Delhi NCR वालो को कल से सस्ता मिलेगा टमाटर, मोदी सरकार ने दी राहत

बरसात में जहाँ एक और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है वही सब्जियों के दाम ने आम आदमी के खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। 

कुछ टाइम पहले तक 10-20 रूपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर अब 200 रूपये के आंकड़े को पार कर गया है। 

Modi सरकार ने आम आदमी के लिए एक राहत भरा कदम उठाया है 

शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर समेत कुछ शहरों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री करेगी 

बिक्री खुदरा दुकानों पर की जाएगी और टमाटर का भाव बाजार से कम से कम 30% होगा।  

दिल्ली एनसीआर में एनसीसीएफ अपने बिक्री केन्द्रो, नेफ्ड, मदर डेयरी के सफल स्टोर और मोबाइल वैन के द्वारा टमाटर बेचेगा। 

मंत्रालय के नोटिस अनुसार टमाटर का मूल्य कम होने तक रियायती दरों पर बिक्री जारी रहेगी। 

दिल्ली एनसीआर समेत वाराणसी, कानपुर, पटना और कोलकाता में भी रियायती दरों पर टमाटर बेचे जाएंगे। 

महंगाई और बाढ़ के बीच ये घोषणा आम आदमी को थोड़ी रहत जरूर पहुंचाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें