देश

VIRAT KHOLI : विराट कोहली के 500वें मैच में जड़ा 29वां शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के कुशल बल्लेबाज विराट कोहली का 1678 दिनों का इंतजार हुआ खत्म । वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से लगा शतक. यह पूर्व भारतीय कप्तान का टेस्ट क्रिकेट में 29वां और अंतरराष्ट्रीय मैचों में 76वां शतक है |

VIRAT KHOLI : विराट कोहली का टेस्ट शतक का इंतजार अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ खत्म. 2019 के बाद विराट ने 2023 में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया.एक लंबा इंतजार करने के बाद, विराट का 29वां शतक आज हुआ पूरा . विराट कोहली ने आखिरी शतक 2018 में भारत से बाहर लगाया था. दिसंबर 2018 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में शतक लगाया था. अब विराट ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक लगाया है. विराट को विदेश में टेस्ट शतक लगाने के लिए 1678 दिनों तक इंतजार करना पड़ा था, यह इंतजार अब खत्म हुआ।

विराट का 29वां टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में ये विराट कोहली का 29वां शतक . इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76वीं बार 100 का आंकड़ा छुआ है. जब विराट मैदान पर उतरे तो बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. भारत ने पहले दिन दूसरे सेशन में 4 विकेट गंवाए लेकिन उन्हें रवींद्र जड़ेजा का अच्छा साथ मिला और विराट ने दूसरे दिन पहले सेशन में अपना शतक पूरा किया.

20 गेंद पर विराट का खुला खाता
20 गेंदों में अपना खाता खोलने वाले विराट कोहली ने 180 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. उन्होंने गैब्रियल की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500वां मैच है. उन्होंने 2008 में डेब्यू किया था. विराट ने अपना टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज में किया था। कोहली 206 गेंदों पर 121 रन बनाकर रन आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए.

 

 

Related posts

बेशर्म राज: राज कुंद्रा के पोर्न मूवी कांड पर बनेगी फिल्म, खुद बनेंगे हीरो

24ghantanews

दिल्ली की इन 5 जगहों पर दिन में भी जाने से डरते हैं लोग, कहानी जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

24ghantanews

Udaipur : चलती फ्लाइट में ब्लास्ट हुआ मोबाइल, एयर इंडिया विमान की उदयपुर में इमरजेंसी लेंडिंग

24ghantanews

Leave a Comment